enewsmp.com
Home देश-दुनिया बिजली कार्यालय और सब स्टेशन परिसर में भरा नालों का पानी, करंट फैलने का खतरा।

बिजली कार्यालय और सब स्टेशन परिसर में भरा नालों का पानी, करंट फैलने का खतरा।

मुरैना(ईन्यूज एमपी) - शहर में जगह-जगह हो रहे गंदे पानी के भराव से आम जनता ही नहीं, बल्कि कईयों विभागों के अधिकारी कर्मचारी भी परेशान हैं। कहीं स्कूल परिसर में गंदा पानी जमा हो रहा है, तो कहीं सरकारी कार्यालयों के परिसर दूषित पानी में डूबे हुए हैं। उधर कालोनी मोहल्लों के खाली प्लाट गंदे पानी का तलाब बन रहे हैं।गंदे पानी की समस्या से बिजली कंपनी भी कितनी परेशान है इसका अंदाजा महाराजपुरा रोड स्थिति बिजली सब स्टेशन और बिजली कंपनी के उप महाप्रबंधक कार्यालय की हालत देखकर कोई भी लगा सकता है।
सब स्टेशन और उप महाप्रबंधक का कार्यालय जितनी जमीन में फैला है वह पूरी जमीन गंदे पानी का तालाब बन चुकी है। आसपास की बस्ती व कालोनियों के नाले-नालियों का पूरा पानी बिजली कंपनी के परिसर में जमा हो रहा है। महाप्रबंधक कार्यालय के आगे तक इस तरह पानी भर जाता है, मानो बारिश का सीजन हो। इसके पास ही बने सब स्टेशन की हालत तो और भी खतरनाक स्तर पर खराब है। यहां तैनात कर्मचारियों की जान संकट में रहती है।कर्मचारियों का कहना है कि बिजली के खंभे व अन्य उपकरण तक पानी में डूबे हुए हैं ऐसे में किसी दिन करंट फैला तो बड़ा हादसा हो सकता है। इन दिनों नगर निगम व जिला प्रशासन स्वच्छता अभियान के तहत सफाई पर ध्यान दे रहा है, लेकिन इस समस्या पर नगर निगम भी ध्यान नहीं दे रहा।

Share:

Leave a Comment