नईदिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- भारत की संविधान सभा ने 14 सितंबर 1949 को देश की आधिकारिक भाषा के रूप में हिंदी को अपनाया था। यही कारण है कि प्रतिवर्ष 14 सितंबर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस (National Hindi Day) मनाया जाता है। हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं, हमारी पहचान भी है , विविधताओं से भरे इस देश में लगी भाषाओं की फुलवारी है, इनमें हमको सबसे प्यारी हिंदी मातृभाषा हमारी है। विविधताओं से भरे इस देश में लगी भाषाओं की हिंदी दिवस पर हमने ठाना है, लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है। हिन्दी मेरा ईमान है, हिन्दी मेरी पहचान है, हिंदी हूं मैं वतन भी, मेरा प्यारा हिंदुस्तान है। हिंदी को आगे बढ़ाना है, उन्नति की राह पर ले जाना है, केवल एक दिन ही नहीं, हमें नित हिंदी दिवस मनाना है हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है, यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति है। हिंदी दिवस 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं