enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश PM मोदी का बड़ा ऐलान! अब निवेशकों की पहली पसंद बना मध्यप्रदेश, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में गूंजा एमपी का डंका

PM मोदी का बड़ा ऐलान! अब निवेशकों की पहली पसंद बना मध्यप्रदेश, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में गूंजा एमपी का डंका

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश अब निवेशकों की पहली पसंद बन गया है! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (24 फरवरी) को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) का उद्घाटन किया और एमपी के बदलते आर्थिक परिदृश्य को लेकर बड़ी बातें कहीं। पीएम मोदी ने कहा कि "पहले लोग मध्यप्रदेश में निवेश करने से डरते थे, लेकिन अब यह देश के टॉप इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन्स में शामिल हो गया है।"

इंफ्रास्ट्रक्चर में क्रांतिकारी बदलाव, निवेश को मिला बूस्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले दो दशकों में मध्यप्रदेश ने जबरदस्त बदलाव देखा है। कभी बिजली-पानी जैसी समस्याओं से जूझ रहे इस राज्य ने अब अपने मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर से निवेशकों को आकर्षित करना शुरू कर दिया है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का एक बड़ा हिस्सा एमपी से गुजरता है, जिससे प्रदेश को मुंबई के पोर्ट्स और नॉर्थ इंडिया के बड़े बाजारों से सीधा कनेक्शन मिल रहा है।

वाटर सिक्योरिटी और ग्रीन एनर्जी पर जोर
पीएम मोदी ने बताया कि औद्योगिक विकास के लिए वाटर सिक्योरिटी बेहद जरूरी है, और इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार वाटर कंर्सवेशन और रिवर इंटरलिंकिंग मिशन को तेजी से आगे बढ़ा रही है। इसके अलावा, ग्रीन एनर्जी और सस्टेनेबल डेवलपमेंट को भी प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे निवेशकों को एक अनुकूल वातावरण मिल सके।

बजट पर बोले पीएम मोदी – हर वर्ग के लिए सुनहरा मौका
पीएम मोदी ने भारत के हालिया बजट की भी तारीफ की और इसे ग्रोथ के हर पहलू को कवर करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि इस बजट में मिडिल क्लास को सशक्त करने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं। 12 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स फ्री कर दिया गया है और टैक्स स्लैब को दोबारा संरचित किया गया है। साथ ही, RBI ने भी ब्याज दरें घटाने का ऐलान किया है, जिससे कारोबारियों और निवेशकों को सीधा फायदा मिलेगा।

PM मोदी ने दिया बड़ा संदेश – "अब एमपी निवेश का नया हब!"
पीएम मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश अब सिर्फ ‘बीमारू राज्य’ नहीं, बल्कि ‘विकसित और निवेशकों का पसंदीदा राज्य’ बन चुका है। उन्होंने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि एमपी में निवेश करने का यह सबसे सही समय है।

मध्यप्रदेश में निवेश की बाढ़, निवेशकों के लिए ‘सुनहरा मौका’
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री मोदी की इस घोषणा के बाद अब साफ हो गया है कि मध्यप्रदेश आने वाले समय में भारत के सबसे बड़े निवेश केंद्रों में से एक बनने जा रहा है। इंफ्रास्ट्रक्चर, उद्योग, एनर्जी और बिजनेस के लिहाज से अब एमपी निवेशकों के लिए ‘सुनहरे अवसरों की धरती’ बन चुका है!

Share:

Leave a Comment