enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र से पहले बीजेपी की बड़ी बैठक, सीएम मोहन यादव करेंगे वर्चुअल नेतृत्व

विधानसभा सत्र से पहले बीजेपी की बड़ी बैठक, सीएम मोहन यादव करेंगे वर्चुअल नेतृत्व

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर आज बीजेपी विधायक दल की अहम वर्चुअल बैठक आयोजित की जाएगी। सुबह 11 बजे शुरू होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। वे मुख्यमंत्री निवास से वर्चुअली बैठक में शामिल होंगे।

सीएम मोहन यादव दोपहर 3:15 बजे तेंदूखेड़ा के लिए रवाना होंगे और 4 बजे वहां पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद शाम 5 बजे तेंदूखेड़ा से वापसी करेंगे। रात में वे दिल्ली से आई वित्त आयोग की टीम के साथ डिनर करेंगे और फिर दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

इस बैठक में विधानसभा सत्र की रणनीति पर चर्चा होगी, जिसमें विपक्ष के हमलों से निपटने और महत्वपूर्ण विधायी एजेंडे को आगे बढ़ाने पर मंथन किया जाएगा।

Share:

Leave a Comment