enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश भावांतर भुगतान योजना के लिए अपर कलेक्टर होंगे नोडल अधिकारी

भावांतर भुगतान योजना के लिए अपर कलेक्टर होंगे नोडल अधिकारी


नरसिंहपुर(ई न्यूज़ एमपी ) | मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत चयनित 8 कृषि उपज में से सोयाबीन, मूंगफली, तिल, रामतिल, मक्का, मूंग एवं उड़द का विक्रय 16 अक्टूबर से मंडी प्रांगणों में प्रारंभ हो चुका है। इस संबंध में राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर अभय वर्मा ने अपर कलेक्टर जे समीर लकरा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। श्री लकरा भावांतर योजना से संबंधित दैनिक समस्याओं का त्वरित निराकरण करेंगे। साथ ही श्री लकरा जिला स्तर पर मंडी समितियों एवं अन्य विभागों के पदाधिकारियों से समन्वय बनाये रखेंगे।

Share:

Leave a Comment