रीवा(ईन्यूज़ एमपी)- केंद्रीय उर्जा मंत्री आरके सिंह और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुढ क्षेत्र की बदवार पहाड़ी पर दुनिया के सबसे बड़े सोलर पावर प्लांट परियोजना की आधारशिला रखी। 45 सौ करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस प्लांट से 750 मेगावॉट बिजली का उत्पादन होगा। इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री पारसचन्द्र जैन खनिज वाणिज्य उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ला, जनसम्पर्क एंव रीवा जिले के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा, ऊर्जा विकास निगम अध्यक्ष विजेंद्र सिंह सिसोदिया सांसद जनार्दन मिश्रा, विधायक सुन्दर लाल तिवारी सहित कई जनप्रतिनिधि,प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे| आपको बता दें इस अल्ट्रा मेगा सोलर प्लांट के लिए 1600 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की गई है। खास बात यह है कि यहां पैदा होने वाली बिजली से दिल्ली की मेट्रो रेल दौड़ेगी। यहां पैदा होने वाली बिजली में से 60 फीसदी बिजली दिल्ली मेट्रो ट्रेन के लिए देने का करार सरकार ने किया है।