enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मिलेनियम वोटर्स को मतदाता दिवस पर दिये जायेंगे वोटर आई.डी.कार्ड और बैच...

मिलेनियम वोटर्स को मतदाता दिवस पर दिये जायेंगे वोटर आई.डी.कार्ड और बैच...

झाबुआ(ईन्यूज़ एमपी)- मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए डोर-टू-डोर सर्वे अभियान के तहत मिलेनियम वोटर्स के रूप में चिन्हित किये गये युवाओं को जिला स्तर पर 25 जनवरी को आयोजित किये जाने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर वोटर आई.डी. कार्ड और बैच प्रदान किये जायेंगे।

जिले के सभी निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से उनसे संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में डोर-टू-डोर सर्वे अभियान के तहत बी.एल.ओ. द्वारा चिन्हित किये गये मिलेनियम वोटर्स की सूची मांगी गई है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से कहा गया है कि अभियान के तहत बी.एल.ओ. स्वयं जाकर सहस्त्राब्दी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु प्राप्त किये गये फार्म-6 की जानकारी निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दें।

ज्ञात हो कि भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत डोर-टू-डोर सर्वे अभियान में अधिकतम संख्या में सहस्त्राब्दी मतदाताओं (ऐसे व्यक्ति जिनका जन्म 21वीं सदी के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2000 को हुआ है और जो एक जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं) की पहचान और पंजीयन कराने के निर्देश दिये थे।

Share:

Leave a Comment