उज्जैन(ईन्यूज़ एमपी)- उज्जैन के मक्सी रोड पंवासा में एक डॉक्टर को बनियान में भागता देख हर कोई हैरान रह गया। दरअसल ये डॉक्टर हैं डॉ. मोहन मालवीय। दोपहर में सीएमएचओ डॉ. वीके गुप्ता, डीएचओ डॉ. शशि गुप्ता, डॉ. एमएल मालवीय सरकारी वाहन से उतर रहे थे। तो इन्हें देखते ही मोहन मालवीय क्लीनिक का शटर गिराकर बनियान और लोअर में ही बाइक स्टार्ट कर भागने लगा। अधिकारियों ने उसे दौड़कर रोक और शटर खुलवाया। मिली जानकरी के अनुसार शासन के आदेश पर झोलाछाप और फर्जी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। चेकिंग के दौरान जब टीम मक्सी रोड पंवासा पहुंची तो यहां क्लीनिक संचालक डॉ. मोहन मालवीय दिखाई दिए। जैसे ही टीम इनके क्लीनिक के पास जाकर रुकी। ये बनियान और लोअर में ही दुकान का शटर गिराकर बाइक से भागने लगे। टीम ने इन्हें रोका और क्लीनिक खुलवाकर चे किया। डॉक्टर नीचे क्लीनिक चलाते हैं और ऊपर निवास करते हैं। उन्होंने क्लीनिक में अपने नाम के नीचे डीएम डायबिटीज लिखा हुआ था। जाँच टीम का कहना है ऐसी कोई डिग्री नहीं होती है। टीम ने पंचनामा बनाकर चेतावनी दी है कि आगे से नियम विरुद्ध क्लीनिक चलाया तो सीधे एफआईआर करेंगे।