रीवा(ई न्यूज एमपी)-प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य योजना के तहत विद्युतीकृत पांच ग्राम पंचायतों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया सम्मानित । इन पंचायतों के प्रतिनिधियों तथा विद्युतीकरण से लाभान्वित हितग्राहियों को मुख्यमंत्री बदवार में आयोजित अन्त्योदय मेले तथा सौभाग्य योजना के शुभारंभ समारोह में किया सम्मानित ।समारोह में सरपंच ग्राम पंचायत कोठी पुष्पेन्द्र पटेल, पंचायत हरछुआ सुशील तिवारी, सरपंच बंजारी सुखेन्द्र पटेल, सरपंच छिरहटा अनुपम सिंह बघेल तथा सरपंच पुरास गोपालशरण तिवारी को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। जिन पंचायतों में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण सौभाग्य योजना से किया गया है। इस समारोह में सौभाग्य योजना से विद्युत कनेक्शन प्राप्त करने वाले हितग्राहियों उपेन्द्र पाण्डेय, श्रीमती निर्मला यादव, श्रीमती अनुराधा पाल, रामनरेश साकेत तथा सौखीलाल कोल को भी सम्मानित किया ।