बड़वानी(ई न्यूज एमपी)-बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय (जिला पशु चिकित्सालय) बड़वानी में घोड़ों के बंधियाकरण की सुविधा सुचारू रूप से प्रारम्भ कर दी गई है। शुरूआत के साथ ही शुक्रवार को श्री अश्विन मसीह नवलपुरा (बड़वानी) के घोड़े को जनरल एनेस्थेसिया देकर मेजर सर्जरी द्वारा बंधियाकरण सफलता पूर्वक किया गया। ऑपरेशन टीम में डॉ. महेन्द्र बघेल, डॉ. जयराम अवास्या, डॉ. बुधा वास्केल, श्री इरशाद अली, श्री सुरेश खेड़े एवं श्री गेंदालाल सोलंकी आदि का सहयोग रहा। उक्त टीम जिले में अन्य जगह जाकर भी सेवाए दे रही है। उप संचालक डॉ. एस.एल. बघेल ने बताया कि जिला पशु चिकित्सालय में पहले सर्जरी विशेषज्ञ नहीं होने से बंधियाकरण हेतुघोड़ों को पशु चिकित्सा महाविद्यालय महू ले जाना पड़ता था लेकिन वर्तमान में डॉ. महेन्द्र बघेल पशु सर्जरी विशेषज्ञ जिले में पदस्थ होकर जिला पशु चिकित्सालय बड़वानी में सेवाए दे रहे हैं। इससे आवश्यक सभी शल्य क्रियाए अस्पताल में संभव हो पाई है।