भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- लोक निर्माण एवं विधि-विधायी कार्य मंत्री रामपाल सिंह ने कहा है कि प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों के कार्यों की प्रभावी मानीटरिंग के लिए प्रत्येक माह बैठक की जायगी। बैठक में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण से सम्बद्ध सभी एजेंसियाँ जैसे एन.एच.ए.आई, एम.पी.पी.डब्ल्यू.डी और एम.पी.आर.डी.सी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। रामपाल सिंह आज विभाग की समीक्षा बैठक ले रहे थे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि भोपाल, सलामतपुर - साँची-विदिशा-सागर मार्ग लंबाई 187 किलोमीटर को भारत माला योजना के प्रथम चरण में सम्मिलित करते हुए फोरलेन का निर्माण किया जायेगा। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 75 पर विस्तार के अन्तर्गत 23 किलोमीटर सुरंग का निर्माण किया जायेगा। बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 75 पर झाँसी-ग्वालियर सेक्शन का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जायेगा। इसी तरह, राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 75 के सतना - वेला की एजेंसी निर्धारित करने, राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 12 के जबलपुर से सिंदुर एवं भोपाल से गौहरगंज मार्ग, सिंदुर से हिरनमार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 69 औबेदुल्लागंज बैतूल मार्ग के पैकेज - 2 का निर्माण भी शीघ्र प्रारंभ होगा। बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 12 ए भोपाल-ब्यावरा - ब्यावरा सेक्शन अन्तर्गत सिंगारचोली आर.ओ.बी का सिक्सलेन तथा भोपाल शहरी क्षेत्र के मार्ग को भी सिक्स लेन बनाने की सहमति दी गई। एन.एच.ए.आई द्वारा निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 7 के रीवा-जबलपुर मार्ग को शीघ्र पूर्ण करने के साथ सैद्धांतिक रूप से घोषित नवीन राष्ट्रीय राजमार्ग इंदौर-एदिलाबाद तथा उज्जैन - झालावाड मार्गो के फोर लेन में निर्माण के लिए एन.एच.ए.आई द्वारा औपचारिकताएँ पूर्ण कर शीघ्र कार्रवाई की जायेगी। बैठक में चम्बल एक्सप्रेस-वे का विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन शीघ्र तैयार कर भारत सरकार को स्वीकृति के लिए भेजे जाने का निर्णय लिया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक- 69 के औबेदुल्लागंज एवं बुधनी के मध्य के 12 किलोमीटर हिस्से को जो रातापानी अभ्यारण में पड़ता है, चार लेन में निर्माण करने के लिए वन एवं पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार की स्वीकृति के लिए राजमार्ग मंत्रालय द्वारा शीघ्र कार्रवाई की जायेगी।