enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश जनसुनवाई में कलेक्टर ने 62 आवेदको से रूबरू होकर सुनी समस्याये....,...

जनसुनवाई में कलेक्टर ने 62 आवेदको से रूबरू होकर सुनी समस्याये....,...

उमरिया (ई न्यूज़ एमपी ) - कलेक्टर माल सिंह ने जनसुनवाई में 62 नागरिकों की समस्यायें सुनी तथा उनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जनसुनवाई में सुरेंद्र प्रजापति निवासी बमेरा ने एसडीएम मानपुर से नकल की प्रमाणित प्रति दिलाने, सुरेंद्र प्रसाद उपाध्याय एवं भरौला के अन्य ग्रामीणों ने आर आई एवं पटवारी द्वारा गलत नक्सा तरमीम करने, उमरिया के वार्ड क्रमांक 10 कैंप निवासी अशरफ अली ने इस आशय की शिकायत की है कि पालतू सुअरों द्वारा हमला कर उनकी मां शालेहा खातून को हानि पहुचाई गई है जिससे वे आहत हुई है। साथ ही घर के बगल में मोहल्ले भर के लोगों द्वारा कचरा फेंका जाता है जिससे वहां सुअरो का डेरा बना रहता है और आये दिन नुकसान पहुचाते रहते है। ऐसे सुअर पालको के विरूद्ध कार्यवाही करने तथा कचरे वाले स्थान पर बाउण्ड्रीवाल कराने की कलेक्टर से मांग की है। इस पर कलेक्टर ने राजस्व अधिकारी एवं सीएमओ नगर पालिका उमरिया को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए है।

जनसुनवाई में श्यामलाल यादव निवासी लोढ़ा ने भूमि सीमांकन पर आपत्ति, मिठ्ठू प्रजापति वार्ड क्रमांक 6 चंदिया ने पैतृक आराजी का भाई महेश प्रजापति द्वारा पट्टा बनवा लिये जाने, वनमाली, अंगद गडारी ग्राम मडवा ने निजी ट्रांसफार्मर से एमपीईबी द्वारा दूसरों को कनेक्षन दे दिए जाने, बाना बाई सहित बेलसरा ग्राम पंचायतं के अन्य पंचों ने सरपंच पति राजभान सिंह द्वारा पंचायत के कार्यो में मनमानी करने, संतोष प्रजापति कांचोदर ने इंदिरा आवास की दूसरी किस्त दिलाने, महिला स्व सहायता समूह सस्तरा के अध्यक्ष द्वारा सचिव के फर्जी हस्ताक्षर से मध्यान्ह भोजन का राशन बैंक से पैसे आहरण विनोद बैगा दुलहरा, विनइकी बैगा मानपुर, बेवाई लाल बैगा कछौहा, छोटे लाल बैगा दुलहरा, मइकी एवं हरीश चंद बैगा मानपुर ने वनाधिकार का पट्टा दिलाने, सुदामा साहू गोविंद चौधरी सहित अन्य मजदूरों ने छपरौड गोदाम मे ठेकेदार के यहां काम करने में कम मजदूरी भुगतान करने, ममता बाई मझगवां ने तेंदू पत्ता का भुगतान कराने,, राम प्रसाद काछी चंदवार ने कन्हैया, कौशल एवं शिव कुमार काछी द्वारा पुस्तैनी रास्ता बंद करने तथा बाल गोविंद सेन बरहटा ने सूरीदीन कलार की शिकायत की है कि 40 हजार लंबित मजदूरी का भुगतान नही किया जा रहा है वहीं मांगने पर मारपीट एवं धमकी दी जाती है जिसे दिलाने की फरियाद कलेक्टर से की है।
कलेक्टर माल सिंह ने समस्त आवेदनों पर त्वरित निराकरण करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है वहीं आवेदकों से कहा है कि बताये गये तिथि के अनुरूप संबंधित अधिकारी से संपर्क कर अपने प्रकरण का निराकरण कराए। कई प्रकरण ऐसे प्राप्त हुए है जिनका कलेक्टर ने टी एल बैठक में सम्मिलित कराया है साथ ही कतिपय आवेदनों को स्वयं सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराया है ताकि समय पर शिकायतों का निराकरण किया जा सके।
कलेक्टर की जनसुनवाई में दूर दराज से आने वाले ग्रामीणों की सुविधा के लिए आयुष विभाग का काउण्टर लगाया जा रहा है। जिसमें नि:शुल्क परीक्षण एवं दवाईया उपलब्ध कराई जा रही है। अब नागरिकों को एक पंथ दो काज होना प्रारंभ हुआ है। एक ओर उनकी समस्याओं का निराकरण हो रहा है तो दूसरी ओर वे नि:शुल्क दवाईयां भी प्राप्त कर रहे थे ,

Share:

Leave a Comment