enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश हाथ पकड़कर चलती ट्रेन के सामने कूद गए प्रेमी युगल

हाथ पकड़कर चलती ट्रेन के सामने कूद गए प्रेमी युगल

जबलपुर। अधारताल के कंचनपुर इलाके में रहने वाले एक प्रेमी युगल ने अमरकंटक एक्सप्रेस के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतकों के पास से किसी तरह का सुसाइड नोट तो नहीं मिला है, लेकिन पुलिस का कहना है कि पूछताछ में पता चला कि प्रेम प्रसंग को लेकर युवती के परिजनों को आपत्ति थी, जिसके कारण दोनों ने आत्महत्या की। हालांकि पुलिस किसी और भी संभावना से इंकार नहीं कर रही है।

रांझी पुलिस ने बताया कि रेल कर्मियों ने सूचना दी कि तीन पुलिया के आगे रेलवे ट्रैक पर अमरकंटक एक्सप्रेस से एक युवक और युवती ने कटकर सुसाइड कर लिया है। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची लेकिन दोनों शव बुरी तरह क्षतविक्षित हो चुके थे। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। रेलवे ट्रेक पर शवों के पास मिले दस्तावेज और मोबाइल से मृत युवती की पहचान इंद्रप्रस्थ कालोनी अधारताल निवासी अनामिका उर्फ मधु विश्वकर्मा 18 वर्ष और युवक की पुराना शोभापुर निवासी सूरज पटैल साढ़े 17 वर्ष के रूप में हुई। अनामिका माता गुजरी कॉलेज में सेकेण्ड ईयर की छात्रा थी, जबकि सूरज आईटीआई की पढ़ाई कर रहा था।


परिजन सदमे में, क्षेत्र में मातम

अनामिका और सूरज की मौत के बाद उनके परिजन गहरे सदमे में हैं। खासकर अनामिका के पिता जो बार-बार इसी बात पर बिलखते रहे कि उन्होंने बेटी को उसकी भलाई के लिए डांटा था, लेकिन वो इतना बड़ा कदम उठा लेगी उन्हें पता नहीं था। वहीं सूरज के परिजन भी गहरे सदमे रहे। क्षेत्र में भी मातम का माहौल बना हुआ है।

Share:

Leave a Comment