इंदौर(ईन्यूज एमपी)- कोर्टों में जजों की कमी और वकीलों पर हमले के विरोध में 8 जनवरी को पूरे प्रदेश में वकील काम नहीं करेंगे। वकील इस दिन प्रतिवाद दिवस मनाएंगे। राज्य अधिवक्ता परिषद द्वारा अधिवक्ता संघों को भेजे पत्र में कहा है कि वर्तमान में 53 स्वीकृत पदों के विरुद्ध सिर्फ 33 न्यायाधीश काम कर रहे हैं। जजों की कमी से केसों में सुनवाई लंबी चलती है। आपराधिक मामलों में तो 10-15 साल में नंबर आता है। वकील सालों से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग कर रहे हैं। परिषद ने मांग की है कि किसी भी वकील के विरुद्ध अपराध बने तो संबंधित अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष को सूचना देकर ही कार्रवाई की जाए।