enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश राशन दुकानों में सड़ रहा बाढ़ पीड़ितों का 400 क्विंटल गेहूं

राशन दुकानों में सड़ रहा बाढ़ पीड़ितों का 400 क्विंटल गेहूं

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- जुलाई-2016 में शहर में आई बाढ़ का मुआवजा अब तक पूरा नहीं बंट पाया है। पीड़ितों में बंटने वाला करीब 400 क्विंटल गेहूं खाद्य विभाग के पास पड़े-पड़े खराब हो रहा है। जबकि, बाढ़ का मुआवजा न मिलने संबंधी सीएम हेल्पलाइन में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक शिकायते लंबित पड़ी हैं और दो दर्जन से अधिक शिकायते बंद कर दी गई हैं। खास बात यह है कि गेहूं का यह स्टाक राशन दुकानों में रखा हुआ है और खाद्य विभाग इसे लेकर कोई फैसला नहीं ले पा रहा है, जबकि इसे बांटा जाना है।

बता दें कि जुलाई-2016 में शहर में बाढ़ आ गई थी, जिसकी वजह से लोगों के घरों में पानी भर गया। इसे देखते हुए पीड़ित परिवारों को मुआवजा और राशन दिया गया था। जिसके लिए सभी राशन दुकानों पर फूड कूपन देकर अनाज दिया गया। लेकिन पीड़ितों में बांटा जाने वाला करीब 400 क्विंटल गेहूं बांटा ही नहीं गया, जो राशन दुकानों में सड़ रहा है। इस गेहूं को लेकर दुकानदार कई बार समायोजन की बात कह चुके हैं, लेकिन विभाग के अफसर इसे लेकर कोई फैसला नहीं ले पा रहे हैं।

Share:

Leave a Comment