ग्वालियर(ईन्यूज एमपी)- महिला थाने के सामने वृद्ध कार की टक्कर से घायल हो गया। घायल वृद्ध को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताव पहुंचाया। पड़ाव थाना पुलिस ने कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। हनुमान नगर निवासी वृद्ध रमेशचंद्र पुत्र भरोसी लाल झा (62) को महिला थाने के सामने कार के चालक तेज व लापरवाही से टक्कर मारकर घायल कर दिया। पड़ाव थाना पुलिस हादसे की जांच कर रही है।