रतलाम (ई न्यूज एमपी )-नए साल के दूसरे दिन शहर में दिन दहाड़े महिला से हुई लूट की वारदात को दो छात्रों ने अंजाम दिया था। दोनों आरोपी आई टी आई सैलाना के छात्र है। पुलिस ने दोनों को गिरप्तार कर लूट का माल बरामद कर लिया। पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि घटना 2 जनवरी 2018 की है । फरयादी शिखा कटारिया निवासी चौमहला (राजस्थान) रतलाम आई हुई थी। वह रामगढ़ मोहल्ले से किसी काम से गुजर रही थी। तभी स्कूटी पर सवार दो युवक आये और एक बैग छीन कर भाग गए। घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना मानक चौक में दर्ज हुई थी।पुलिस ने प्रकरण दर्ज करके बदमाशो की खोज शुरू की।पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सी सी टी वी फुटेज खंगाले ओर इस आधार पर दो संदिग्ध आरोपियों को पकड़ा। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जिसमे उन्होंने लूट की वारदात करना स्वीकार की।पकड़े गए आरोपियों में लवेश पिता महावर ओर उसका दोस्त है (यह आरोपी नाबालिग है) पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों से लूट का सामान बरामद कर लिया गया है। ओर वारदात में प्रयुक्त स्कूटी जब्त कर ली है। दोनों आरोपी सैलाना आई टी आई में पड़ते है और लवेश के मुताबिक इसके साथी को उसके घरवालों द्वारा जेब खर्च के रुपये नही दिए जा रहे थे इसलिए जेबखर्च चलाने के लिए रुपयों की आवश्यकता थी। इस वजह से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया।