enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश शराबियों ने लगाई BSNL की DP में आग , कई टेलीफोन बंद हुए

शराबियों ने लगाई BSNL की DP में आग , कई टेलीफोन बंद हुए

शिवपुरी(ईन्यूज एमपी)-शहर के अस्पताल चौराहे पर स्थित मंगलम वृद्ध आश्रम के सामने BSNL की DP में बीती रात्रि को कुछ अज्ञात शराबियों ने आग लगा दी। इस DP में आग लगाए जाने के बाद BSNL के कई टेलीफोन बंद हो गए। इस आगजनी की घटना के बाद रात को आसपास के लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को भी सूचना दी। बाद में कुछ लोगों ने इस DP में लगी आग को बुझाया। गौरतलब है कि पूर्व में भी इसी चौराहे पर Airtel टेलीफोन कंपनी की जो DP थी उसमें भी इसी तरह आग लगाई गई थी। यहां पर चौराहे पर रात के समय अंडे और नमकीन बेचने वाले ठेलों के कारण शराबियों का जमघट रहता है । इन शराबियों की जमघट के कारण चौराहे पर आए दिन लड़ाई झगड़े और फसाद होते रहते हैं। इस चौराहे के पास मंगलम संस्था का वृद्ध आश्रम भी है और इन शराबियों से इस आश्रम में रहने वाले लोग भी परेशान हैं। पुलिस को कई बार शिकायत की जा चुकी है। इसके बाद भी कोतवाली पुलिस ध्यान नहीं दे रही है।

Share:

Leave a Comment