रायसेन /बरेली(ई न्यूज एमपी)- माधामऊ गांव के एक खेत में तेंदुए ने एक बच्चे काे अपना शिकार बना लिया. बताया गया है कि माधामऊ गांव के खेत में तेंदुआ ने शुक्रवार शाम एक बच्चे काे शिकार बनाया. बच्चे की गर्दन पर तेंदुआ के हमले के गहरे निशान हैं. मृतक बच्चे का नाम रोहित राजपूत है. रोहित माधामऊ निवासी दर्शनसिंह राजपूत का पुत्र था. घटना की जानकारी मिलते ही वन और पुलिस विभाग का अमला शाम को घटना स्थल पर पहुंच गया था. बताया गया है कि माधामऊ ,ढ़िलवार आदि गांवों में कई दिनों तेंदुए की हलचल हाे रही थी. शुक्रवार शाम की घटना के बाद से ही माधामऊ सहित अहमदपुर ,ढ़िलवार के साथ ही आसपास के कई गांवाे में दहशत का माहौल है. डीएस ताेमर, एसडीएम, बरेली ने इस घटना के संबंध में कहा कि हमने वन विभाग काे निर्देश दिए हैं ।माधामऊ की घटना की जानकारी मिलते ही हमने एसडीओ फारेस्ट काे पीड़ित परिवार काे तत्कालिक मदद के लिए कहा है एवं शीघ्र ही प्रकरण बनाकर आगे मदद की कार्यवाही की जा जाएगी.