enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश राज्यपाल 8 जनवरी को चित्रकूट आयेंगे..........

राज्यपाल 8 जनवरी को चित्रकूट आयेंगे..........

सतना (ई न्यूज़ एमपी )- म.प्र. के राज्यपाल ओ.पी. कोहली 8 जनवरी की प्रातः 10.10 बजे शासकीय वायुयान से सतना हवाई पट्टी आयेगें और यहां से हेलीकाप्टर द्वारा चित्रकूट के लिये प्रस्थान करेगें।

राज्यपाल 10.40 बजे चित्रकूट पहुँचेगें और 12 बजे से 1 बजे तक महामहिम राष्ट्रपति जी के साथ दीनदयाल शोध संस्थान के विभिन्न प्रकल्पो का अवलोकन करेगें। राज्यपाल श्री कोहली दोपहर 2.45 बजे जगतगुरू रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय के लिये प्रस्थान करेगें और सियाराम कुटीर जाकर नानाजी देशमुख को श्रद्धासुमन अर्पित करेगें। राज्यपाल 3 बजे से 4 बजे तक आयोजित जगतगुरू रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय के 7 वें दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में भाग लेगें और 4.40 बजे चित्रकूट हेलीपैड से प्रस्थान कर 5 बजे सतना हवाई पट्टी आयेगें और यहां से वायुयान से अहमदाबाद के लिये प्रस्थान करेगें।

Share:

Leave a Comment