जबलपुर (ई न्यूज़ एमपी )- राज्य सूचना आयुक्त हीरालाल त्रिवेदी आज 7 जनवरी को रात 9.25 बजे भेपाल से अमरकंटक एक्सप्रेस द्वारा जबलपुर आयेंगे। त्रिवेदी जबलपुर में रात्रि विश्राम के बाद 8 जनवरी को सुबह 8 बजे मण्डला रवाना होंगे। राज्य सूचना आयुक्त का 8 जनवरी की शाम 7 बजे मण्डला से वापस जबलपुर आगमन होगा। वे यहां 9 जनवरी की सुबह 11 बजे कमिश्नर कार्यालय में द्वितीय अपील और शिकायत प्रकरणों की सुनवाई एवं निराकरण करेंगे तथा रात 11.55 बजे ओव्हर नाईट एक्सप्रेस से जबलपुर से भोपाल रवाना होंगे।