रीवा(ई न्यूज़ एमपी )- कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक ने गत रात्रि शहर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाने सहित रैन बसेरों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान आयुक्त नगर पालिक निगम सौरभ कुमार सुमन तथा अनुविभागीय अधिकारी के साथ अरुण विश्वकर्मा भी थे। कलेक्टर ने नए एवं पुराने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, कोठी कंपाउंड साईं मंदिर एवं शिव मंदिर, अस्पताल चौराहे के रैन बसेरा आदि स्थानों का भ्रमण कर कहा कि ठंड से बचाव हेतु विभिन्न स्थानों में अलाव जलाने की व्यवस्था कराएं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे ना सोए, इस बात पर विशेष निगरानी रखी जाए। जरूरतमंदों को रैन बसेरों का आश्रय स्थलों में रुकवाने की व्यवस्था कर वहां समुचित इंतजाम सुनिश्चित कराए जाएं।