enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सेना भर्ती की तैयारियों की कलेक्टर ने की समीक्षा ........

सेना भर्ती की तैयारियों की कलेक्टर ने की समीक्षा ........

गुना (ई न्यूज़ एमपी ) - 8 जनवरी 2018 से शुरू होने जा रही सेना भर्ती की तैयारियों की आज यहां कलेक्ट्रेट में समीक्षा करते हुए कलेक्टर राजेश जैन ने सेनाभर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बनाए गए अस्थाई शौचालयों की तकनीकी बारीकियों को देखने में उदासीनता बरतने पर नगरपालिका परिषद के सहायक यंत्री गुप्ता को फटकार लगाई। कलेक्टर ने सहायक यंत्री को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित करें कि अस्थाई शौचालय उपयुक्त एवं ठीक हों।
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक निमिश अग्रवाल, कर्नल मनीष चतुर्वेदी, जिला रोजगार अधिकारी बी.एस.मीना, मुख्य नगर पलिका अधिकारी बुन्देला समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि सेना भर्ती की व्यवस्थाएं जुटाने के लिए बेहतर से बेहतर कार्य करना सुनिश्चित करें। इसमें जरा - सी भी लापरवाही और उदासीनता ठीक नही है। इसलिए सभी जिम्मेदार अधिकारी सौंपे गए कार्यों को गंभीरता से संपादित करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने अस्थाई शौचालयों को उपयुक्त एवं व्यवस्थित करने के मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिए। कलेक्टर ने अस्थाई शौचालयों को स्वच्छ रखने हेतु वहां पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मी तैनात करने एवं पर्याप्त पानी की व्यवस्था करने के मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिए। कलेक्टर ने उम्मीदवारों के ठहरने के स्थल समेत भर्ती स्थल पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने उम्मीदवारों को सर्दी से बचाने और उनके स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए संजयस्टेडियम, बस स्टैंड एवं रेल्वे स्टेशन सहित उम्मीदवारों के इकट्ठा होने के स्थलों पर पर्याप्त संख्या में अलाव लगवाने के मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिए। कलेक्टर ने संजय सटेडियम में 8 जनवरी से 19 जनवरी 2018 तक के लिए एक डॉंक्टर एवं एक एम्बूलेंस को तैनात करने के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए। कलेक्टर ने भर्ती प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को संजय स्टेडियम, रेल्वेस्टेशन एवं बस स्टैंड तक छुड़वाने के लिए अतिरिक्त बसें चलवाने के अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने उम्मीदवारों के ठहरने के लिए सुनिश्चित की गई मैथिल धर्मशाला एवं चौधराइन धर्मशाला में साफ - सफाई तथा पानी की समुचित व्यवस्था कराने के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए। कलेक्टर ने उम्मीदवारों को अम्बेडकर भवन में ठहराने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। बैठक में जानकारी दी गई कि सेना भर्ती प्रक्रिया के दौरान पी.जी. कॉंलेज मैदान में दौड़ होगी, सर्किट हाउस के पीछे उद्यानिकी मैदान पर उम्मीदवारों का वेरीफिकेशन होगा तथा पी.जी कॉलेज के बगल में स्थित छात्रावास भवन परिसर में उम्मीदवारों का मेडीकल होगा। उम्मीदवार संजय स्टेडियम में ठहर सकेंगे, जहां टेंट लगवाने के कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिए।

Share:

Leave a Comment