मन्दसौर (ई न्यूज़ एमपी ) - मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजनांतर्गत 180 तीर्थयात्री तिरूपति जायेंगे। ये यात्री 7 मार्च को तिरूपति रवाना होकर 12 मार्च को मंदसौर आयेंगे। जिले की आठों तहसीलों क्रमशः मंदसौर से 46, दलौदा से 14, सीतामउ से 26, सुवासरा से 12, शामगढ से 16 गरोठ से 18 भानपुरा से 20 एवं मल्हारगढ से 28 इस प्रकार कुल 180 तीर्थयात्री तिरूपति जायेंगे। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारियों को 21 फरवरी तक आवेदन लेने को कहा है।