नीमच (ई न्यूज़ एमपी )- जिला स्तरीय मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन स्थानीय जिला चिकित्सालय नीमच में आज किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक दिलीपसिहं परिहार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने छोटे-छोटे बच्चो की पीडा को समझते हुए जिला स्तर पर ही प्रकरण तैयार कर उन्हे लाभ दिलाने हेतु सराहनीय कदम उठाया है, जिसके तहत् जन्मजात हृदय रोगी, जन्मजात मोतियाबिन्द, असामान्य आकार का कूल्हा, क्लब फुट (टेडे मेडे पैर),भेंगापन, अंदर की और मुडी हुई पैर की अंगुलिया, नाक कान गले से संबन्धित बिमारी से ग्रसित बच्चो का परीक्षण म.प्र. शासन द्वारा चिन्हीत निजी अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा किया जाकर उनका चिन्हांकन किया जावेगा तथा प्रकरण बनाकर आमागी एक माह के भीतर उनका समुचित उपचार किया जावेगा। विधायक ने कहा कि ऐसे गरीब जो पैसे के अभाव में अपना इलाज अच्छे अस्पताल में नही करवा सकते थे। उनके लिये मुख्यमंत्री ने राज्य बिमारी सहायता निधी के अन्तर्गत कूल्हे बदलने, घुटने बदलने, कैंसर, हृदय रोगीयों हेतु समुचित उपचार की व्यवस्था की तथा निजी चिकित्सकों को नीमच में बुलवा कर, शिविर स्थल पर ही प्रकरण बनाने की व्यवस्था भी अत्यन्त ही सराहनीय कदम है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अवंतिका मेहरसिंह जाट एवं नगरपालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन ने भी समारोह को सम्बोधित कर शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी और उनका लाभ लेने का आग्रह किया। स्वागत भाषण देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पंकज शर्मा ने बताया कि राज्य बिमारी सहायता निधी के अन्तर्गत 45 तथा आर.बी.एस.के. कार्यक्रम के अन्तर्गत चिन्हित कर, बीमारियों के 444 बच्चों के चिन्हित कर, मेदांता हास्पिटल, ग्रेटर कैलाश हास्पिटल, इन्दौर नारायण अस्पताल अहमदाबाद, नर्मदा ट्रामा सेन्टर भोपाल के विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा प्रकरण तैयार किये जावेंगे। समारोह में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सलाहकार कमलाशंकर विश्वकर्मा, हेमंत हरित, मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, सयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं उज्जैन डॉ.सिकदार सिहं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला कम्युनिटी मोबिलाईजर चन्द्रपाल सिहं राठौर ने किया तथा आभार सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार दुबे ने किया ।