enewsmp.com
Home सीधी दर्पण शिवसेना करेगी मुख्यमंत्री से सीधी जिले को संभाग बनाने की मांग...

शिवसेना करेगी मुख्यमंत्री से सीधी जिले को संभाग बनाने की मांग...

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): शिवसेना मध्यप्रदेश इकाई की ओर से सीधी जिले को नया संभाग बनाने की मांग को लेकर एक बड़ा कदम उठाया जाएगा। शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि सीधी जिला वर्षों से उपेक्षित रहा है और विकास के अनेक अवसरों से वंचित रहा है। ऐसे में सीधी, मऊगंज और सिंगरौली जिलों को मिलाकर एक नया संभाग बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने कहा कि यदि सीधी को संभाग का दर्जा दिया जाता है, तो इससे क्षेत्र का चहुंमुखी विकास संभव हो सकेगा। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि वर्तमान में रीवा संभाग के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में से सतना, पन्ना और मैहर को मिलाकर अलग संभाग बनाया जा सकता है।

पांडे ने आरोप लगाया कि सीधी जिले की जनता के साथ लंबे समय से अन्याय हो रहा है और उनके साथ लगातार उपेक्षा बरती गई है। शिवसेना इस विषय पर कई बिंदुओं के साथ विस्तृत ज्ञापन तैयार कर रही है, जिसे आगामी मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ सौंपा जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह मांग केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि क्षेत्रीय विकास की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक है। शिवसेना आने वाले समय में इस मुद्दे पर बड़ा जनआंदोलन भी खड़ा कर सकती है।

Share:

Leave a Comment