enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश रीवा से दिल्ली, इंदौर और हैदराबाद के लिए उड़ान जल्द! डिप्टी CM राजेन्द्र शुक्ल ने केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात..

रीवा से दिल्ली, इंदौर और हैदराबाद के लिए उड़ान जल्द! डिप्टी CM राजेन्द्र शुक्ल ने केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात..

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): विंध्य क्षेत्र के लिए जल्द ही बड़ी राहत की खबर आ सकती है। उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू से मुलाकात कर रीवा से प्रमुख महानगरों के लिए हवाई सेवाओं के विस्तार पर विस्तार से चर्चा की।

बैठक के दौरान राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा से इंदौर, दिल्ली, हैदराबाद और प्रयागराज जैसे प्रमुख शहरों के लिए एटीआर-72 विमानों के जरिए नियमित उड़ानों की आवश्यकता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि इन रूट्स पर हवाई सेवा शुरू होने से न सिर्फ क्षेत्रीय व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को नई रफ्तार मिलेगी, बल्कि टूरिज्म और रोजगार के भी नए अवसर सामने आएंगे।

उपमुख्यमंत्री का कहना था कि:
> "रीवा जैसे शहर का देश के बड़े केंद्रों से हवाई संपर्क होना आज की जरूरत है। इससे विंध्य क्षेत्र को समावेशी विकास की मुख्यधारा में जोड़ा जा सकेगा।"

केंद्रीय मंत्री नायडू ने भी इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने का आश्वासन दिया है।

Share:

Leave a Comment