enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सीधी में प्रशासनिक सख्ती तेज – कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए ये सख्त निर्देश...

सीधी में प्रशासनिक सख्ती तेज – कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए ये सख्त निर्देश...

सीधी (ईन्यूज़ एमपी):सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने सोमवार को समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दो टूक शब्दों में कहा – “शिकायतों को गंभीरता से लें, समाधान समय पर करें, लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

बैठक में सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों की स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के तहत चयनित विषयों की शिकायतों को प्राथमिकता पर निपटाया जाए। सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया कि वे रोजाना के लक्ष्य तय कर शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करें।

ई-केवाईसी पर विशेष ध्यान:
बैठक में जिले में ई-केवाईसी की धीमी प्रगति पर भी चिंता जताई गई। कलेक्टर ने कहा कि 31 मई 2025 तक समस्त पात्र व्यक्तियों की ई-केवाईसी अभियान के तहत पूरी की जाए। इसके साथ ही अपात्र व्यक्तियों को भी समग्र पोर्टल से हटाने की कार्यवाही की जाएगी।

खरीफ पूर्व विकसित कृषि संकल्प अभियान 29 मई से 12 जून तक चलाया जाएगा, जिसमें कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन और तकनीकी नवाचारों से जुड़ी जानकारी ग्राम पंचायत स्तर पर दी जाएगी। अभियान के तहत निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत रामपुर, देवरी, पटेहरा कोठार और तरका गांवों में अधोसंरचना विकास के कार्यों की कार्ययोजना समय-सीमा में प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में उपखण्ड अधिकारी नीलेश शर्मा, प्रिया पाठक, संयुक्त कलेक्टर एसपी मिश्रा, अतिरिक्त सीईओ धनंजय मिश्रा, और सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment