भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश की सियासत में हलचल मचाने वाले विजय शाह विवादित बयान प्रकरण में एक अहम मोड़ आ गया है। SIT (विशेष जांच दल) ने अपनी जांच पूरी कर ली है और कल सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट पेश की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गठित इस एसआईटी ने मानपुर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की पड़ताल की। जांच के दौरान विजय शाह के भाषण स्थल पर मौजूद प्रमुख लोगों से भी बयान लिए गए। SIT ने घटनास्थल की बारीकी से जांच कर सभी पहलुओं को रिपोर्ट में शामिल किया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई कल सुप्रीम कोर्ट में होनी है, जहां यह रिपोर्ट एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद ही इस मामले में तेजी से कार्रवाई शुरू हुई थी, और अब पूरे देश की नजरें इस पर टिकी हैं कि विजय शाह के राजनीतिक भविष्य पर अदालत क्या फैसला सुनाएगी।