enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश प्रदेश में केमिकल से पोहे पर हो रही पॉलिश, खाद्य बिभाग ने सैंपल किया जब्त...

प्रदेश में केमिकल से पोहे पर हो रही पॉलिश, खाद्य बिभाग ने सैंपल किया जब्त...

जबलपुर(ईन्यूज़ एमपी)- जिले के यादव कॉलोनी में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने केमिकल से पोहे पर पॉलिश करने की शिकायतों पर एक किराना स्टोर से पोहा का सैंपल जब्त किया है। यह कार्यवाही यादव कॉलोनी स्थित ओम किराना स्टोर में की गयी है जहाँ से जप्त पोहे के सैंपल जांच के लिए भोपाल लैब भेजे जा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ और प्रदेश के बालाघाट से खराब क्वॉलिटी का पोहा मंगवाया जा रहा है। कुछ दुकानदार वहां से ही इस पर पॉलिश करके खरीद रहे हैं। कुछ दुकानों में पोहे पर दुकानदार खुद शहर में पॉलिश करवा रहे हैं। इसमें केमिकल का उपयोग किया जा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार इससे केमिकल के कारण पेट दर्द की शिकायत हो सकती है। यदि व्हाटनर का उपयोग किया जाएगा तो यह आंतों में चिपक सकता है और पेट के रोग हो सकते हैं।

Share:

Leave a Comment