रतलाम(ईन्यूज़ एमपी)- जावरा के बड़ावदा के पास गांव ठिकरिया एक कपल घर से 500 मीटर दूर खेत पर बनी झोपड़ी में मृत मिले हैं। युवती खाट पर करवट के बल पड़ी थी और युवक खाट के पास जमीन पर औंधे मुंह गिरा था। पुलिस को घटनास्थल से सल्फास पाउडर डला गिलास, मोबाइल, टॉर्च व करंट का खुला वायर मिला है। पुलिस को शक है कि इनकी मौत सल्फास पाउडर खाने से हुई है, लेकिन करंट का वायर मौके पर होने से एक आशंका करंट लगने की भी है। पुलिस ने गुरुवार को सभी वस्तु जांच के लिए लैब भिजवा दिया है। पुलिस के अनुसार पीएम और विसरा रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी कि मामला सुसाइड का है या मर्डर का है। मिली जानकरी के अनुसार ठिकरिया की रहने वाले गायत्री और गांव के ही राहुल की संदिग्ध मौत हुई है। बुधवार सुबह करीब 11 बजे गायत्री के पिता उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया था कि रात में गायत्री घर पर थी। अलसुबह वह नजर नहीं आई तो उसकी मां ने बाहर देखा लेकिन दरवाजा बाहर से बंद था। इसके बाद पड़ोसियों ने दरबाजा खोला और परिजनों को सूचना दी। पिता ने गुमशुदगी में राहुल पर भगाकर ले जाने की आशंका जताई थी। जिसके बाद परिजन जब राहुल के खेत तरफ ढूंढते हुए पहुंचे तो यहां खेत पर बनी झोपड़ी में इनके शव दिखे। जानकारी के बाद पुलिस सहित दोनों के परिजन मौके पर पहुंचे और एक-दूसरे पर हत्या करने का आरोप लगाया। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने गुरुवार को परिजनों के बयान लिए। उन्होंने बताया कि हमें राहुल पर शुरू से ही शक था। इसलिए बेटी के लापता होते ही हम उसके घर पहुंचे। वहां उसके घरवालों ने कहा रिपोर्ट नहीं करना, वे हमारे पैर पकड़ने लगे। काफी खोजबीन के जब हम खेत पहुंचे तो दोनों वहां मिले। दोनों परिवार ने एक दूसरे पर हत्या करने की बात दोहराई। पुलिस ने बताया कि शार्ट पीएम में हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। घटनास्थल मिली सल्फास पाउडर डला गिलास और विसरा को जांच के लिए लैब भेजा गया है।