सतना(ईन्यूज़ एमपी)-अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास बढैया सतना क्रमांक-8 में छात्रावास संचालन नियमो और व्यवस्थाओ के उल्लंघन पर अधीक्षिका सुषमा सिंह और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उमा अहिरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर मुकेश कुमार शुक्ला ने छात्रावास मे छात्रावास के नियमो एवं कर्मचारी आचरण संहिता का पालन नही करने पर दोनो कर्मचारियो को निलंबित करते हुये अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास बढैया का कार्यभार जूनियर छात्रावास की अधीक्षिका मनोरमा श्रीवास्तव को सौप दिया है। कार्यालयीन आदेशो का उल्लंघन एवं लापरवाही बरतने और छात्रावास परिसर मे अपने आवास मे 22 वर्षीय पुत्र को साथ मे रखने पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उमा अहिरवार को निलंबित करते हुये तत्काल प्रभाव से निवास खाली करने के निर्देश भी दिये गये है।