enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश नपा सम्मलेन में भिड़े भाजपा और काग्रेस पार्षद, कांग्रेसी को जड़ा घूंसा, अध्यक्ष से धक्का-मुक्की कर छीना माइक..

नपा सम्मलेन में भिड़े भाजपा और काग्रेस पार्षद, कांग्रेसी को जड़ा घूंसा, अध्यक्ष से धक्का-मुक्की कर छीना माइक..

नीमच (ईन्यूज़ एमपी)- नगर पालिका के सम्मेलन में स्कीम नंबर 34 व 36 के भूखंडों का नामांतरण करने के प्रस्ताव पर जमकर हंगामा हुआ। भाजपा व कांग्रेस पार्षद आमने-सामने हो गए। भाजपा पार्षद विष्णु बिंदल ने तो कांग्रेस पार्षद महेंद्र के मुंह पर घूंसा जड़ दिया। वहीं कांग्रेस पार्षद साबिर मसूदी ने अध्यक्ष राकेश जैन के हाथ से माइक छीन लिया, जिससे अध्यक्ष भड़क गए और मसूदी को बाहर निकालने का कह दिया।डेढ़ घंटे तक चले इस सम्मेलन में एक घंटे तक हंगामा होता रहा।

नपा सम्मेलन के लिए सदन में पहले ही कांग्रेस पार्षद पहुंच गए थे। इसके बाद अध्यक्ष राकेश जैन भाजपा पार्षदों के साथ पहुंचे। जैसे ही उपयंत्री आरएन मंदारा ने प्रस्ताव पढ़ने शुरू किए कांग्रेस पार्षद महेंद्र लोक्स, योगेश प्रजापति, साबिर मसूदी, विनोद बोरी, लप्पो आपा व इकबाल कुरैशी ने स्कीम नंबर 34 के अवैध भूखंडों का मामला उठा दिया।

Share:

Leave a Comment