enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश आबकारी विभाग द्वारा जिले भर में दबिश देकर कार्यवाही ..........

आबकारी विभाग द्वारा जिले भर में दबिश देकर कार्यवाही ..........

रायसेन (ई न्यूज़ एमपी ) कलेक्टर भावना वालिम्बे के निर्देशानुसार अवैध शराब विक्रय, धारण तथा परिवहन के विरूद्ध आबकारी विभाग द्वारा जिले भर में दबिश देकर कार्यवाही की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी चन्द्रप्रकाश सॉवले के मार्गदर्शन में वृत रायसेन, बेगमगंज, बरेली तथा औबेदुल्लागंज क्षेत्र के अंतर्गत माह नवम्बर में आबकारी उप निरीक्षकों द्वार अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं अवैध विक्रय के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई। आबकारी उप निरीक्षकों द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए 82 न्यायालयीन प्रकरणों में देशी मदिरा के 1484 क्वार्टर एवं 46 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा तथा 358 किलोग्राम अवैध आसवान महुआ लाहन एवं प्रयुक्त वाहन स्कूटी एक्टिवा जप्त की गई। साथ ही आरोपियों के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध चालान सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किए जाने की कार्यवाही की जा रही है। औबेदुल्लागंज तथा मण्डीदीप क्षेत्र में 970 क्वार्टर मदिरा जप्त,
जिला आबकारी अधिकारी चन्द्रप्रकाश सॉवले के मार्गदर्शन में वृत औबेदुल्लागंज तथा मण्डीदीप क्षेत्र के अंतर्गत माह नवम्बर में औबेदुल्लागंज वृत की आबकारी उप निरीक्षक पूजा जे चन्द्रन वर्माद्वारा अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रह, परिवहन एवं अवैध विक्रय के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए 27 न्यायालयीन प्रकरणों में देशी मदिरा के 970 क्वार्टर एवं 19 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा जप्त की गई। साथ ही आरोपियों के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध चालान समक्ष न्यायालय में प्रस्तुत किए जाने की कार्यवाही की जा रही है।

Share:

Leave a Comment