enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश बीएलओ पहुंचेंगे घर-घर - जिला निर्वाचन अधिकारी....,..

बीएलओ पहुंचेंगे घर-घर - जिला निर्वाचन अधिकारी....,..

उमरिया (ई न्यूज़ एमपी ) भारत निर्वाचन आयोग ने 30 नवम्बर तक संचालित विशेष अभियान की तिथि बढ़ाकर 15 दिसम्बर कर दिया है। अब जिले में भी मतदाताओं के अधिक से अधिक पंजीकरण करने के लिए यह अभियान 15 दिसम्बर तक चलेगा। इस दौरान नियुक्त बीएलओ एक बार पुनः घर-घर जाकर प्रथम अभियान से छूटे हुए मतदाताओं को मतदाता सूची में दर्ज करवाने हेतु दावा-आपत्ति प्राप्त करेंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी माल सिंह ने जिले के समस्त रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में नियुक्त बीएलओ के माध्यम से आयोग के दिशा निर्देशानुसार होने वाली कार्यवाही समय सीमा में करवाना सुनिश्चित करेंगे।

Share:

Leave a Comment