enewsmp.com
Home खेल फाइनल में टॉप ऑर्डर फेल, लेकिन तिलक वर्मा ने लगाया जीत का तिलक

फाइनल में टॉप ऑर्डर फेल, लेकिन तिलक वर्मा ने लगाया जीत का तिलक

फाइनल में टॉप ऑर्डर फेल, लेकिन तिलक वर्मा ने लगाया जीत का तिलक

भारत ने भारत-पाक मुकाबले में जीता एशिया कप 2025

नई दिल्ली / मुंबई। एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देते हुए 9वीं बार ये खिताब जीता। यह जीत एक कहानी है टॉप ऑर्डर की शर्मनाक शुरुआत की — जिसमें शीर्ष तीन बल्लेबाज फ्लॉप रहे — और मिडिल ऑर्डर की धैर्य और जुनून की।

शुरुआत शर्मनाक — तीनों टॉप बल्लेबाज वापस पवेलियन

147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। मात्र 20 रन के स्कोर पर टीम ने अपने तीन शीर्ष बल्लेबाज खो दिए:

* अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 5 रन बनाए
* शुभमन गिल ने 12 रन पर पवेलियन लौटे
* कप्तान सूर्यकुमार यादव 1 रन बनाकर आउट

मिडिल ऑर्डर ने संभाली कमान — तिलक वर्मा ने जीता मैच

जब टीम मुश्किल में थी, तब मिडिल ऑर्डर ने अपना असली प्रदर्शन दिखाया:

* तिलक वर्मा ने केवल 53 गेंदों में नाबाद 69 रन की पारी खेली — जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल हैं
* संजू सैमसन और शिवम दुबे ने बेहतर समर्थन दिया। सैमसन ने 24 रन की पारी खेली, लेकिन बड़ी पारी देने से चूक गए।
* दुबे और वर्मा की साझेदारी ने भारतीय टीम को मैच के समीप लेकर आया।
* अंत में वर्मा ने रिंकू के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई, 19.4 ओवर में 150/5 पर लक्ष्य हासिल कर लिया गया।

पाकिस्तानी शुरुआत और भारतीय गेंदबाजी का जलवा

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साहिबजादा फरहान और फखर जमान की जोड़ी से मजबूत शुरुआत ली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की।
लेकिन भारत की गेंदबाजी ने जब अपनी दिशा दिखाई:

* कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 4 विकेट लिए
* अक्षर पटेल ने 2 विकेट लिए
* वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह ने भी अहम विकेट झटके

Share:

Leave a Comment