enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, रीवा-सीधी-सिंगरौली-मऊगंज में अति भारी वर्षा की चेतावनी

मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, रीवा-सीधी-सिंगरौली-मऊगंज में अति भारी वर्षा की चेतावनी

मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, रीवा-सीधी-सिंगरौली-मऊगंज में अति भारी वर्षा की चेतावनी

भोपाल/सीधी। मध्यप्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश के कई जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। खासकर रीवा, सीधी, सिंगरौली और मऊगंज जिलों के लिए अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि जबलपुर सहित 17 जिलों में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में 4 अक्टूबर तक स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव रहेगा। इसकी वजह से पूर्वी मध्यप्रदेश के जिलों में तेज वर्षा हो सकती है। अनुमान है कि इस वर्ष 10 अक्टूबर तक मानसून की विदाई हो जाएगी।

प्रदेश में इस बार सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज की गई है। औसत वर्षा 45.2 इंच रही है, जो सामान्य 37.3 इंच से लगभग 7.8 इंच अधिक है। सबसे ज्यादा बारिश गुना जिले में हुई है, जहाँ अब तक 65 इंच से अधिक वर्षा दर्ज की गई है।

⚠️ मौसम विभाग की अपील

* नदी-नालों के उफान की स्थिति में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
* निचले इलाकों में जलभराव की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने आपदा प्रबंधन दलों को अलर्ट पर रखा है।
* वाहन चालकों को सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।

Share:

Leave a Comment