enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अब पुलिस के लिए भी अनिवार्य हुआ हेलमेट?पालन न करने पर होगी सख्त कार्रवाई, पीएचक्यू ने जारी किया आदेश

अब पुलिस के लिए भी अनिवार्य हुआ हेलमेट?पालन न करने पर होगी सख्त कार्रवाई, पीएचक्यू ने जारी किया आदेश

अब पुलिस के लिए भी अनिवार्य हुआ हेलमेट?पालन न करने पर होगी सख्त कार्रवाई, पीएचक्यू ने जारी किया आदेश



भोपाल।
मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय ने बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। पुलिस प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (PTRI) भोपाल की ओर से 30 सितम्बर 2025 को जारी परिपत्र में साफ निर्देश दिए गए हैं कि अब से हर पुलिसकर्मी के लिए दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (PTRI) मो. शाहिद अबसार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पिछले कुछ वर्षों में पुलिसकर्मी बिना हेलमेट वाहन चलाते हुए दुर्घटनाओं का शिकार हुए हैं। कई मामलों में गंभीर चोटें आईं और दुर्भाग्य से कुछ की मौत भी हो चुकी है। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों के बिना हेलमेट गश्त करने के वीडियो भी वायरल हुए हैं, जिससे पुलिस की छवि धूमिल होती है।

परिपत्र में दिए गए प्रमुख निर्देश

1. गणना/रोलकॉल में जागरूकता– सभी थानों, पुलिस लाइन और इकाइयों में रोलकॉल के दौरान अधिकारियों-कर्मचारियों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित और पाबंद किया जाए।
2. चालानी कार्रवाई – वाहन चेकिंग के दौरान यदि कोई पुलिसकर्मी बिना हेलमेट पाया जाता है तो मोटरयान अधिनियम की धारा 194-D के तहत चालानी कार्रवाई होगी। साथ ही, लाइसेंस अमान्य (Disqualify) भी किया जा सकता है।
3. अनुशासनात्मक कार्रवाई– चेतावनी और चालानी कार्रवाई के बाद भी यदि पुलिसकर्मी हेलमेट नहीं पहनते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
4. मासिक समीक्षा – प्रत्येक इकाई प्रमुख को निर्देशित किया गया है कि वे हर महीने हेलमेट उल्लंघन के मामलों और उन पर हुई कार्रवाई की समीक्षा करें।

नागरिकों को भी जाएगा संदेश

आदेश में यह भी उल्लेख है कि आम नागरिकों के खिलाफ हेलमेट न पहनने पर कार्रवाई की जाती है, लेकिन पुलिसकर्मी खुद नियम तोड़ते हैं तो यह दोहरा मापदंड दिखाई देता है। इसलिए अब पुलिस बल खुद उदाहरण प्रस्तुत करेगा और हेलमेट पहनने में अनुशासन दिखाएगा।

पुलिस मुख्यालय के इस कदम से उम्मीद की जा रही है कि यातायात सुरक्षा को लेकर पुलिसकर्मी आम लोगों के लिए बेहतर उदाहरण पेश करेंगे और दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

Share:

Leave a Comment