रीवा कमिश्नर ने गालीबाज तहसीलदार वीरेंद्र कुमार पटेल को किया निलंबित, उमाकांत शर्मा को सौंपा गया प्रभार रीवा। मऊगंज जिले के प्रभारी तहसीलदार वीरेंद्र कुमार पटेल को जनता से अभद्र भाषा एवं अशोभनीय आचरण करने के आरोप में रीवा संभागायुक्त ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बना कार्रवाई का आधार 27 सितंबर को तहसीलदार पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वे ग्राम गनिगवां, वृत्त देवतालाब निवासी एक व्यक्ति से न केवल गाली-गलौज कर रहे थे, बल्कि उसका कॉलर पकड़कर अमर्यादित व्यवहार भी कर रहे थे। कलेक्टर मऊगंज ने इस मामले की रिपोर्ट क्रमांक 495/स्टेनो/2025 दिनांक 27.09.2025 के माध्यम से संभागायुक्त को भेजी। रिपोर्ट में इसे *म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3* का उल्लंघन और गंभीर कदाचार बताया गया। कमिश्नर का आदेश प्रस्ताव पर कार्रवाई करते हुए कमिश्नर रीवा ने आदेश क्रमांक 170/तीन/स्था./1/2025 दिनांक 28.09.2025 जारी कर पटेल को *म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9(1)(क)* के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय, मऊगंज नियत किया गया है। इस दौरान वे जीवन निर्वाह भत्ते के पात्र रहेंगे। उमाकांत शर्मा को सौंपा गया प्रभार निलंबन के बाद प्रशासनिक और न्यायिक कार्य प्रभावित न हों, इसके लिए प्रभारी नायब तहसीलदार, मऊगंज (वृत्त देवतालाब) उमाकांत शर्मा को तहसीलदार, मऊगंज का अतिरिक्त प्रभार तत्काल प्रभाव से सौंपा गया है। सख्त संदेश कमिश्नर ने आदेश में स्पष्ट लिखा है कि *जनता से अभद्र और अमर्यादित व्यवहार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।* यह कार्रवाई प्रदेश भर के राजस्व अधिकारियों के लिए एक कड़ा संदेश मानी जा रही है।