अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिले के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान वृद्धजन केवल परिवार के नहीं, बल्कि पूरे समाज के स्तंभ हैं - सांसद डॉ राजेश मिश्रा सरकार वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान, स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए निरंतर कार्य कर रही है - विधायक श्रीमती रीती पाठक सीधी 01 अक्टूबर 2025 अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सभागार, सीधी में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा एक गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आतिथ्य सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने किया तथा विधायक सीधी श्रीमती रीती पाठक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान कुल 101 वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया। बुजुर्गों को पुष्पमाला पहनाकर और साल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा, ‘‘वृद्धजन समाज की अमूल्य धरोहर हैं। उनका जीवन अनुभव, संघर्ष और आशीर्वाद नई पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक हैं। हमें उनके ज्ञान का सम्मान करना चाहिए और उनकी सलाह को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। वृद्धजन केवल परिवार के नहीं, बल्कि पूरे समाज के स्तंभ हैं। उनके सम्मान और कल्याण के लिए समाज और सरकार को मिलकर काम करना चाहिए। ऐसे अवसर हमें याद दिलाते हैं कि बुजुर्गों का आदर करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। मैं सभी बुजुर्गों से आग्रह करता हूं कि वे अपने अनुभवों को युवाओं के साथ साझा करें, ताकि आने वाली पीढ़ी समाज और राष्ट्र के निर्माण में उनके मूल्यवान योगदान को समझ सके।‘‘ विधायक रीती पाठक ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान, स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उनके जीवन अनुभव और समाज के प्रति योगदान को सदा याद रखा जाना चाहिए। हम राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं के माध्यम से बुजुर्गों को सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं और सम्मान प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं। आज का यह कार्यक्रम हमें यह संदेश देता है कि समाज के बुजुर्गों को सशक्त बनाने और उनका सम्मान करने के लिए हमें हमेशा तत्पर रहना चाहिए। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि वे अपने जीवन के सुनहरे अनुभवों के साथ समाज को मार्गदर्शन देते रहें।‘‘ कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य प्रदीप शुक्ला, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धनंजय मिश्रा, डॉ. देवेंद्र त्रिपाठी, विश्वबंधुधर द्विवेदी, पंकज पाण्डेय, सामाजिक न्याय एवं सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सूरज सिंह, प्रदीप द्विवेदी, सीपी तिवारी, प्रभात शुक्ला, मिथिलेश वर्मा, दीपक रावत, राजेश मिश्रा, तथा जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र से शिवांसु शुक्ला सहित अनेक गणमान्य नागरिक और वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।