enewsmp.com
Home स्वास्थ्य विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम ने किया बीपीएचयू भवन व बर्थ वेटिंग रूम का लोकार्पण

विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम ने किया बीपीएचयू भवन व बर्थ वेटिंग रूम का लोकार्पण

विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम ने किया बीपीएचयू भवन व बर्थ वेटिंग रूम का लोकार्पण

कुसमी- सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत शनिवार को कुसमी में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम ने नव-निर्मित बीपीएचयू भवन एवं बर्थ वेटिंग रूम का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह ने की।

उद्घाटन समारोह के बाद रोगी कल्याण समिति की बैठक भी संपन्न हुई, जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मातृ-शिशु स्वास्थ्य और परिवार कल्याण योजनाओं को गांव-गांव तक पहुँचाना रहा।

कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी कुसमी आर.पी. त्रिपाठी, मुख्य कार्यपालक अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्रा, भगवार सरपंच चेतना सिंह, कोडार सरपंच सीता सिंह, महिला एवं बाल विकास कुसमी प्रभारी मायागिरी गोस्वामी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी रविचंद्र दास, ब्लॉक शिक्षा समन्वयक अंगिरा प्रसाद द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

जिला स्तरीय चिकित्सा टीम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी के डॉक्टर-कर्मचारी, बीपीएम, बीसीएम, एमटीएस, बीएएम, आशा सुपरवाइजर और आशा कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में सक्रिय रूप से शामिल हुए। आयोजन के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को आमजन तक और प्रभावी रूप से पहुँचाने का संकल्प लिया गया।

Share:

Leave a Comment