विजयादशमी आज, पुलिस लाइन में होगा शस्त्र पूजन, दुर्गा विसर्जन को लेकर प्रशासन मुस्तैद सीधी। जिले में आज विजयादशमी पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। एक ओर जहां श्रद्धालु मां दुर्गा की प्रतिमाओं का सोन, गोपद सहित विभिन्न नदियों के घाटों पर विसर्जन करेंगे, वहीं पुलिस लाइन सीधी में परंपरागत *शस्त्र पूजन कार्यक्रम* आयोजित होगा। इस अवसर पर सीधी सांसद की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम दोपहर 2 बजे पुलिस लाइन पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें जिलेभर से पत्रकार बंधुओं एवं गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया है। इधर, प्रतिमा विसर्जन को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी ने सोन नदी गऊघाट और कोल्दहा घाट चुरहट का निरीक्षण कर सुरक्षा व व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए स्पष्ट किया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। कलेक्टर ने विसर्जन स्थलों पर गोताखोर, चिकित्सकीय दल, एम्बुलेंस, प्रकाश व्यवस्था एवं जेसीबी मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं पुलिस अधीक्षक ने यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने की बात कही और कहा कि निर्धारित रूट चार्ट का पालन अनिवार्य होगा। अपर जिला दंडाधिकारी ने आदेश जारी कर 02 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक सीधी–कमर्जी मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है। यह व्यवस्था गऊघाट पुलिया पर संभावित अव्यवस्था और दुर्घटना की आशंका को देखते हुए की गई है। आदेश उल्लंघन पर भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 223 एवं मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि प्रतिमा विसर्जन केवल चिन्हित स्थलों पर ही करें, छोटे बच्चों को विसर्जन स्थल पर न लाएँ और शांति व सौहार्द्र बनाए रखने में सहयोग दें।