enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: क्रेशर पर हमला, आगजनी और तोड़फोड़: सीधी जिले का हादसा बना बवाल

सीधी: क्रेशर पर हमला, आगजनी और तोड़फोड़: सीधी जिले का हादसा बना बवाल

सीधी:क्रेशर पर हमला, आगजनी और तोड़फोड़: सीधी जिले का हादसा बना बवाल

सीधी जिले के हरदी गांव में सोमवार रात बड़ा बवाल खड़ा हो गया। श्री सिद्धि विनायक स्टोन क्रशर पर करीब 50 से अधिक लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया। देखते ही देखते क्रशर पर आग लगा दी गई और कर्मचारियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए।

जानकारी के अनुसार, घटनाक्रम की शुरुआत सोमवार रात करीब 10:30 बजे सड़क हादसे से हुई। क्रशर प्लांट का एक वाहन डीजल लेने निकला था, जिसकी चपेट में आने से राजकुमार पटेल नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर फैलते ही मृतक के परिजन और आसपास के गांवों के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए।

रात करीब 12 बजे हालात बिगड़ गए और भीड़ ने करीब 20 से अधिक बाइक व पैदल हमलावरों के साथ क्रशर पर धावा बोल दिया। पेट्रोल डालकर आगजनी की गई, लाठी-डंडों और रॉड से तोड़फोड़ की गई। इस दौरान क्रशर मैनेजर सोनू चहल (निवासी हरियाणा) पर भी हमला हुआ। आरोपियों ने उन्हें मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और आग में झोंकने की कोशिश की। गनीमत रही कि कुछ लोगों ने जान जोखिम में डालकर उन्हें बचा लिया, हालांकि उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं।

हमले में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, हालांकि पुलिस प्रशासन इस तथ्य को सार्वजनिक रूप से स्वीकार करने से बचता दिख रहा है। वहीं, क्रशर संचालक बबलू चहल ने बताया कि हमले में करीब एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस समय रहते सतर्क नहीं हुई, जिससे स्थिति नियंत्रण से बाहर चली गई।

घटना स्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने मीडिया और आम लोगों को पीड़ितों से मिलने तक की अनुमति नहीं दी, जिससे प्रशासन की पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोग इस घटना को मजंन्जर के कुख्यात गड़रा कांड से जोड़कर देख रहे हैं और इसे प्रशासन की लापरवाही का परिणाम बता रहे हैं।

Share:

Leave a Comment