enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी:दुर्गा प्रतिमा विसर्जन हेतु प्रशासन सतर्क, अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित

सीधी:दुर्गा प्रतिमा विसर्जन हेतु प्रशासन सतर्क, अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित

सीधी:दुर्गा प्रतिमा विसर्जन हेतु प्रशासन सतर्क, अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित

सीधी।
मां दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन जिले में 02 एवं 03 अक्टूबर को प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थलों पर किया जाएगा। शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। इसी क्रम में अपर जिला दण्डाधिकारी बी.पी. पाण्डेय ने आदेश जारी कर कार्यपालिक दण्डाधिकारियों सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।

निर्धारित अधिकारियों की जिम्मेदारी

आदेशानुसार, सोन नदी गऊघाट सीधी पर तहसीलदार गोपद बनास और सीईओ जनपद पंचायत सीधी, सोन नदी जोगदहा घाट अमिलिया पर तहसीलदार बहरी एवं सीईओ जनपद पंचायत सिहावल, सोन नदी कोल्दहा घाट चुरहट पर तहसीलदार चुरहट और मुख्य नगर पालिका अधिकारी चुरहट, भंवर सेन रामपुर नैकिन पर तहसीलदार रामपुर नैकिन एवं सीईओ जनपद पंचायत रामपुर नैकिन, बनास एवं सेहरा नदी मझौली पर तहसीलदार मझौली और सीईओ जनपद पंचायत मझौली तथा गोपद नदी गोतरा एवं खर्रा घाट कुसमी पर तहसीलदार कुसमी और सीईओ जनपद पंचायत कुसमी की ड्यूटी लगाई गई है।

सुरक्षा एवं सुविधाओं की व्यवस्था

कमांडेंट होमगार्ड सीधी को सभी विसर्जन स्थलों पर तैराक, गोताखोर, रस्सी, नाव और अन्य आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी चिकित्सक दल, आवश्यक उपकरणों और एम्बुलेंस की व्यवस्था करेंगे। शहरी क्षेत्रों में नगर पालिका अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित जनपद पंचायत अधिकारी पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और बेरिकेटिंग सुनिश्चित करेंगे।

उपखण्ड दण्डाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था और संपूर्ण व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी गई है। तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को राजस्व अमले के साथ विसर्जन स्थलों पर सतत निगरानी रखने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही ग्राम पंचायत सचिवों और कोटवारों की ड्यूटी लगाई जाएगी ताकि कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।

अपर कलेक्टर एवं एएसपी ने किया निरीक्षण

मंगलवार को अपर कलेक्टर बी.पी. पाण्डेय और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव ने गऊघाट विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा, यातायात, स्वच्छता और प्रकाश व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि विसर्जन स्थल पर पर्याप्त गोताखोर, जेसीबी मशीन, चिकित्सीय दल और एम्बुलेंस मौजूद रहें।

उन्होंने मूर्तियों के विसर्जन मार्गों का निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि लोगों की सुविधा और सुरक्षा सर्वोपरि है। विसर्जन प्रक्रिया शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हो, इसके लिए सभी विभाग समन्वित प्रयास करें।

निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी गोपद बनास राकेश शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा, तहसीलदार राकेश शुक्ला, नगर पालिका अधिकारी मिनी अग्रवाल और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

👉 प्रशासन ने साफ कहा है कि **मूर्ति विसर्जन केवल चिन्हित स्थलों पर ही किया जाएगा** और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Share:

Leave a Comment