enewsmp.com
Home करियर वृहद रोजगार मेला 24 जून को, 15 कम्पनियों में नौकरी का सुनहरा अवसर....

वृहद रोजगार मेला 24 जून को, 15 कम्पनियों में नौकरी का सुनहरा अवसर....

(ईन्यूज़एमपी)-मध्यप्रदेश शासन की जॉब फेयर योजना के तहत रीवा कलेक्टर राहुल जैन के निर्देशन में जिला रोजगार कार्यालय के तत्वावधान में 24 जून 2017 को स्थानीय पुरूष आई.टी.आई. परिसर रीवा में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले में आईटी, सेल्स, टेक्सटाईल, सुरक्षा, मार्केटिंग, ट्रेनिंग प्लेसमेन्ट एवं प्रबंधन सेक्टर से देश की लगभग 15 कम्पनियां शामिल होगी। जिनमें युवाओं को प्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त हो सकेगा।


रोजगार मेले में 8 वीं से स्नातक तथा स्नातकोत्तर एवं आई.टी.आई. सभी ट्रेड, बीबीए, एमबीए, उत्तीर्ण आवेदक जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष हो भाग ले सकेगे। जिन्हे रू. 6500 से 26,000 प्रतिमाह वेतन सम्बंधित कम्पनियों के नियमानुसार देय होगा।

रोजगार मेले में निम्न कम्पनियों भाग लेगी। बीबीए मेनपावर, अहमदाबाद (गुजरात), डिवाड इन्टरप्राईजेज अहमदाबाद (गुजरात), आई.एल.एफ.एस. स्किल डेवलपमेन्ट इन्सिएटिव लिमि. भोपाल, रिलायबल फर्स्ट अहमदाबाद, एल.एण्ड टी. प्रा.लि. अहमदाबाद, यशस्वी एकेडमी फार स्किल्स इन्दौर, शिवशक्ति बायोटेक्नोलाजी लिमि. जबलपुर, नवकिशान बायोप्लाटेक लिमि. जबलपुर, प्रतिभा सिंटेक्स पीथमपुर धार, रिलायन्स लाईफ इन्श्योरेन्श रीवा, बालाजी सिक्योरिटी इन्दौर, फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट रीवा, खुशल किशान बिलासपुर, महाराष्ट्रा सीमलेस लिमि. रायगढ़ महाराष्ट्र।

Share:

Leave a Comment