enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश मोहन भागवत का सतना-मैहर दौरा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम,दो जिलों में नो फ्लाइंग जोन

मोहन भागवत का सतना-मैहर दौरा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम,दो जिलों में नो फ्लाइंग जोन

मोहन भागवत का सतना-मैहर दौरा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम,दो जिलों में नो फ्लाइंग जोन

सतना/मैहर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के दो दिवसीय प्रवास को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। इस दौरान सतना और मैहर दोनों शहरों को नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। शनिवार सुबह 4 बजे से रात 8 बजे तक ड्रोन, पैराग्लाइडर और हॉट एयर बैलून उड़ाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।

सुरक्षा को लेकर कुल 500 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं, जिनमें से 350 सतना और 150 मैहर में लगाए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था की कमान 5 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और 15 डीएसपी को सौंपी गई है। इसके अलावा रीवा पुलिस जोन और जबलपुर से भी अतिरिक्त फोर्स बुलाया गया है।

मोहन भागवत आज मैहर पहुँचकर मां शारदा देवी मंदिर में दर्शन करेंगे। वहीं रविवार को वह बाबा मेहरशाह दरबार साहिब का लोकार्पण करेंगे और बीटीआई मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे।

संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 5 मेडिकल टीमों को भी अलर्ट पर रखा है। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनज़र पूरे कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।

Share:

Leave a Comment