उचित मूल्य की दुकान से 90 क्विंटल राशन गायब, मामला संदिग्ध सीधी। जिले के पोड़ी गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के शासकीय उचित मूल्य की दुकान से करीब 90 क्विंटल (200 से अधिक बोरी) राशन रहस्यमय तरीके से गायब हो गया है। यह दुकान रामपुर नैकिन जनपद पंचायत के अंतर्गत आती है। जानकारी के अनुसार, तीन दिन पहले ही दुकान में लगभग 250 बोरी चावल और गेहूं की खेप आई थी। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे जब कोटेदार रोहित पांडे दुकान पहुंचे तो उन्होंने देखा कि ताले तो सही सलामत थे, लेकिन अंदर रखा सारा राशन गायब था। यह देखकर कोटेदार के होश उड़ गए। कोटेदार ने तत्काल इसकी सूचना थाना प्रभारी सेमरिया को दी और शिकायत दर्ज कराई। हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था। कोटेदार का कहना है कि रविवार तक सारा राशन दुकान में मौजूद था। मामला संदिग्ध, जांच में जुटी पुलिस इस घटना पर फूड इंस्पेक्टर आर.एम. शुक्ला ने कहा कि “इतनी बड़ी मात्रा में राशन का चोरी होना बेहद असामान्य है। हम जांच कर रहे हैं, बिना तथ्यों के कुछ कहना जल्दबाजी होगी।” वहीं थाना प्रभारी सेमरिया केदार परौहा ने भी मामले को संदिग्ध बताया। उन्होंने कहा कि “पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी, लेकिन अभी तक ऐसा कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला है जिससे यह साबित हो सके कि वास्तव में चोरी हुई है। मामला संदिग्ध है और जांच जारी है।” पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह मामला वास्तव में चोरी का है या फिर वितरण में गड़बड़ी और धांधली का परिणाम।