enewsmp.com
Home सीधी दर्पण उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास ने मेडिकल स्टोर में कफ सिरप की आकस्मिक जांच-पड़ताल की

उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास ने मेडिकल स्टोर में कफ सिरप की आकस्मिक जांच-पड़ताल की

उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास ने मेडिकल स्टोर में कफ सिरप की आकस्मिक जांच-पड़ताल की

सीधी, 07 अक्टूबर 2025। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशानुसार उपखण्ड अधिकारी राकेश शुक्ला ने अपनी टीम के साथ मिलकर जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न मेडिकल स्टोरों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने सिटी मेडिकल, अभिषेक मेडिकल, रामा मेडिकल, श्री श्याम मेडिकल, राजपूत मेडिकल और मनोज मेडिकल दुकानों में रखी कफ सिरप और अन्य दवाओं की गुणवत्ता की जांच की। निरीक्षण में यह पाया गया कि सभी दुकानों में रखी दवाओं की गुणवत्ता मानक के अनुसार थी और कोई भी दवा अमानक नहीं पाई गई।

उपखण्ड अधिकारी राकेश शुक्ला ने कहा कि यह निरीक्षण जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने और मेडिकल स्टोर्स में दवाओं की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले के सभी मेडिकल स्टोर पर लगातार निगरानी की जाएगी और यदि किसी भी दुकान में प्रतिबंधित दवाएं, अमानक दवाएं या एक्सपायरी डेट पार कर चुकी दवाएं पाई जाती हैं, तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे केवल प्रमाणित और लाइसेंसधारी स्टोर्स से ही दवा खरीदें और दवा का सही उपयोग सुनिश्चित करें। इस तरह की नियमित जांच से जिले में दवा सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बनाए रखने में मदद मिलेगी।

Share:

Leave a Comment