enewsmp.com
Home सीधी दर्पण दो दिन से लापता व्यक्ति का शव सोन नदी किनारे मिला, कपड़ों से हुई पहचान

दो दिन से लापता व्यक्ति का शव सोन नदी किनारे मिला, कपड़ों से हुई पहचान

दो दिन से लापता व्यक्ति का शव सोन नदी किनारे मिला, कपड़ों से हुई पहचान
सीधी/सिहावल।
ग्राम रामडीह निवासी रामविलास कोल का शव शुक्रवार को सोन नदी किनारे ग्राम मर्सराहा के पास रेत में दबा हुआ मिला। बताया गया कि रामविलास दो दिन से घर से लापता था, जिसकी गुमशुदगी की सूचना परिजनों ने थाने में नहीं दी थी और वे स्वयं उसकी तलाश में जुटे थे।

शुक्रवार को जब ग्रामीण सोन नदी के किनारे पहुंचे, तो रेत में एक शव का कुछ हिस्सा दिखाई दिया। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और कपड़ों के आधार पर **रामविलास कोल के रूप में उसकी पहचान की गई। मृतक की पत्नी अनिता कोल** ने भी शव की पुष्टि की है।

घटना की जानकारी मिलते ही अमिलिया पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मृत्यु के कारणों का पता नहीं चल सका है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share:

Leave a Comment