enewsmp.com
Home सीधी दर्पण घरेलू कलह से परेशान महिला ने सोन नदी में लगाई छलांग, पुलिस और ग्रामीणों ने बचाई जान

घरेलू कलह से परेशान महिला ने सोन नदी में लगाई छलांग, पुलिस और ग्रामीणों ने बचाई जान

घरेलू कलह से परेशान महिला ने सोन नदी में लगाई छलांग, पुलिस और ग्रामीणों ने बचाई जान
सीधी/सिहावल।
बहरी-अमिलिया क्षेत्र अंतर्गत सोन नदी के जोगदहा पुराना पुल पर रविवार को एक बुजुर्ग महिला ने घरेलू कलह से परेशान होकर आत्महत्या का प्रयास किया। ग्रामीणों की सतर्कता और पुलिस की तत्परता से महिला की जान बच गई।

जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत बल्हया निवासी छोटी साकेत पति धनपत साकेत (65 वर्ष) घर में विवाद के चलते सुबह सोन नदी के जोगदहा पुराने पुल तक पहुंचीं और वहां से छलांग लगा दी। नदी किनारे नहाने आए ग्रामीणों ने यह दृश्य देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही अमिलिया थाना प्रभारी सहित पुलिस दल मौके पर पहुंचा। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रस्सी और स्टेचर के माध्यम से महिला को सुरक्षित बाहर निकाला गया। महिला को तत्काल अमिलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां बीएमओ डॉ. राम भूषण की देखरेख में उपचार किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि महिला की स्थिति अब सामान्य है।

रेस्क्यू अभियान में पुलिस बल के साथ रामनरेश केवट (निवासी ग्राम अतरैला) की अहम भूमिका रही। ग्रामीणों ने उनकी सराहना की।

Share:

Leave a Comment